उपवास पर बैठे शर्मा और सिंधिया

उपवास पर बैठे शर्मा और सिंधिया

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता एवं मध्यप्रदेश की मंत्री इमरती देवी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा 'आइटम' बताए जाने के विरोध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ग्वालियर में और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर में मौन उपवास पर बैठे।

ग्वालियर से मिले समाचार के अनुसार वहां के फूलबाग मैदान शर्मा के साथ वरिष्ठ नेता प्रभात झा, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, सांसद रीति पाठक और प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर भी दो घंटे मौन उपवास पर बैठे। इस उपवास में शामिल होने के लिए ग्वालियर चंबल अंचल के नेता भी पहुंचे हैं।

इमरती देवी ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं। राज्य में डबरा समेत 28 विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें ग्वालियर चंबल अंचल की 16 सीट भी शामिल हैं।

इंदौर से प्राप्त समाचार के अनुसार वरिष्ठ नेता सिंधिया अन्य नेताओं के साथ दो घंटे के मौन उपवास पर बैठे। उपवास करने वालों में सांवेर से भाजपा प्रत्याशी एवं राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी शामिल हैं। अनेक महिला नेता भी मौन धारण कर बैठी हैं। साथ में अनेक बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। राज्य में अनेक जिला मुख्यालयों पर भी भाजपा नेताओं ने मौन उपवास रखा है।

epmty
epmty
Top