कोरोना का कहर- सरकार ने लगाई ऑनलाइन क्लास पर रोक

कोरोना का कहर- सरकार ने लगाई ऑनलाइन क्लास पर रोक

भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पिछले 1 वर्ष से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरह की पाबंदियां लगाई है उसमें से एक स्कूल कॉलेज को बंद करने का भी निर्देश दिया गया है। यहां तक की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। परीक्षाएं भी अपने तय समय से नहीं हो पा रही है। कारण सिर्फ और सिर्फ कोरोनावायरस। पहले तो स्कूल कॉलेज ही बंद किए गए थे और ऑनलाइन क्लास के सहारे छात्रों की पढ़ाई चल रही थी मगर अब मध्य प्रदेश सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दसवीं और बारहवीं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास 1 महीने के लिए निरस्त कर दी गई है। 1 मई से लेकर 31 मई तक ऑनलाइन क्लास पर पूर्णताया पहरा रहेगा और ऑनलाइन क्लास 31 मई तक बंद रहेगी। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि वर्तमान में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते स्टूडेंट में भय एवं तनाव की स्थिति है। छात्रों को पढ़ाई के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना भी अति आवश्यक है। इसीलिए सरकार ने ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध लगाया है वही ऑफलाइन क्लास तो पहले से ही प्रतिबंधित है।




epmty
epmty
Top