इस राज्य में बढे कोरोना के सक्रिय मरीज

इस राज्य में बढे कोरोना के सक्रिय मरीज

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए। इनमें से सर्वाधिक मामले इंदौर में मिले, जहां 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी। इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर अब 104 तक पहुंच गयी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 57,387 सेंपल लिए गए, जिसमें 22 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव पायी गयी। इनमें सर्वाधिक मामले इंदौर में आए, जहां 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। इसके अलावा भोपाल में पांच तथा रायसेन में तीन और जबलपुर एक मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी। इसी के साथ सक्रिय मरीज संख्या 104 हो गयी है।

गौरतलब है मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 7,93,074 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 7,82,443 मरीज अब तक ठीक हुए हैं तथा 10,527 मरीजों ने अपनी जान गवांयी हैं।

वार्ता



epmty
epmty
Top