मध्यप्रदेश को गडकरी की तरफ से 11.5 हजार करोड़ की सौगात, 45 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

मध्यप्रदेश को गडकरी की तरफ से 11.5 हजार करोड़ की सौगात, 45 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

भोपाल। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश की लगभग 50 विधानसभा क्षेत्रों को प्रभावित करने वाली सड़क व पुल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 11ः30 बजे शुरू हुआ। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किया। इसमें कुल 11 हजार 427 करोड़ रुपये की लागत वाली एक हजार 361 किलोमीटर लंबी 45 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण हुआ।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी हैं. इसमें सड़कों का चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, नई सड़क और पुल शामिल हैं. कुछ परियोजनाओं का काम पूूरा हो चुका है तो कुछ के लिए स्वीकृति संबंधी प्रशासकीय प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं. निर्माण एजेंसियों का चयन भी कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि कार्यक्रम में ही अटल प्रोग्रेस-वे (चंबल प्रोग्रेस-वे) को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के साथ भारत माला परियोजना में शामिल करने की घोषणा भी हो सकती है।

शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचंद गेहलोत, पंचायत राज, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन एवं संस्कृति प्रहलाद सिंह पटेल, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जन. (डॉ.) व्ही.के. सिंह सहित मध्यप्रदेश शासन के मंत्री,परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद एवं विधायक भी शामिल थे।

(हिफी न्यूज)

epmty
epmty
Top