कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर छलावा किया है किसानों से - शिवराज

कांग्रेस ने कर्जमाफी के नाम पर छलावा किया है किसानों से - शिवराज

उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने किसानों की कर्जमाफी के नाम पर राज्य के लाखों किसानों के साथ छल किया है।

शिवराज सिंह चौहान ने यहां 'किसानों को फसल बीमा राशि का सिंगल क्लिक के जरिए वितरण' कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर कृषि मंत्री कमल पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग और सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े राज्य के किसानों और आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं ने वादा किया था कि वह सत्ता में आने पर दस दिनों के भीतर किसानों के दो लाख रुपयों तक के ऋण माफ कर देंगे। ऐसा नहीं होने पर ग्यारहवें दिन मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लेकिन कांग्रेस ने दस दिनों में किसानों के ऋण माफ नहीं किए। कांग्रेस 15 माह तक सत्ता में रही, लेकिन उसने किसान ऋणमाफी का वादा नहीं निभाया। उन्होंने कहा कि किसानों पर 50 हजार करोड़ रुपयों से अधिक के ऋण थे, लेकिन पंद्रह माह में कांग्रेस ने किसानों से तरह तरह के रंग के कागज (फार्म) भरवाए और अंत में ऋण भी माफ नहीं किए। कांग्रेस ने दो लाख रुपयों तक के ऋण माफ करने की बात कही थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने कहा कि किसानों के अल्पकालीन सहकारिता बैंकों के ही ऋण माफ होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे तैसे पूर्ववर्ती सरकार ने लगभग छह हजार करोड़ रुपयों के ऋण माफ किए, लेकिन बैंकों को पैसा नहीं दिया गया। इस वजह से सहकारी बैंक भी संकट में आ गए। उनका दावा है कि अब मौजूदा सरकार ही बैंकों को यह पैसा दे रही है। श्री चौहान ने कहा कि उनकी सरकार ही किसानों की हितैषी है और वह लगातार किसानों के हित में कदम उठाती आ रही है। उन्होंने कहा कि अनेक किसानों ने ऋण माफ होने की संभावना के चलते ऋण नहीं चुकाए और वे डिफाल्टर हो गए हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को फसल बीमा का लाभ भी मौजूदा सरकार ही दिलवा पा रही है। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराने का कार्य भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने किया था और मौजूदा सरकार ने फिर से यह योजना शुरू कर दी है। किसानों के हित में अन्य कदम भी उठाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने कंप्यूटर पर एक क्लिक के माध्यम से राज्य के लगभग 22 लाख किसानों के खातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की चार हजार छह सौ छियासी करोड़ रुपयों की राशि भेजी। शिवराज सिंह चौहान ने कुछ हितग्राहियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी की।

वार्ता

epmty
epmty
Top