एम.जी.एम. पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ने अभिभावक शिक्षक मीटिंग मे की शिक्षा के साथ स्वास्थ्य की नई शुरुआत

एम.जी.एम. पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ने अभिभावक शिक्षक मीटिंग मे की शिक्षा के साथ स्वास्थ्य की नई शुरुआत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

इंदौर / खजराना । अभिभावक अपने बच्चो के लेकर काफी भावुक होते है ऐसे में अगर कोई स्कूल बच्चो की पढ़ाई के साथ साथ उनके स्वास्थ्य के लिए भी चिंतित हो एसा कम ही होता है, एमजीएम पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ने अभिभावक शिक्षक मीटिंग मे एक नई शुरुआत की है, एमजीएम पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक जैनूद्दीन कुरेशी ने बताया की इस साल से हर अभिभावक शिक्षक मीटिंग मे स्कूल के छात्रो व उनके अभिभावकों के मेडिकल चेकअप करवाया जावेगा साथ ही उनको स्वास्थ के प्रति जागरूक किया जावेगा, साल के शेक्षणिक सत्र मे कम से कम 6 मेडिकल कैंप जिसमे नेत्र, दंत संबंधी व सामान्य स्वास्थ्य जांच, कैंसर व स्वास्थ के सेमिनारो, चित्रकला आदि का आयोजन किया जायेगा |





इंदौर के खजराना स्थित एमजीएम पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ने अभिभावक शिक्षक मीटिंग मे द सेवियर ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइज़ेशन व मिशन शिफ़ा ए रहमानी के साथ मिलकर फ्री नि:शुल्क नेत्र परीक्षण व ब्लड टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया जहा स्कूल के सभी छात्र छात्राओ व उनके अभिभावकों ने इस शिविर का लाभ उठाया | द सेवियर ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइज़ेशन के जिला अध्यक्ष युसुफ मोलानी ने बताया की इस प्रकार के स्वास्थ शिविर व सेमिनार से बच्चो मे शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ का ज्ञान तो बड़ेगा साथ ही आने वाली पीढ़ी पहले से ही स्वास्थ एक प्रति जागरूक मिलेगी | मिशन शिफ़ा ए रहमानी के संचालक रिजवान खान ने बताया की आज आमजन स्वास्थ के प्रति लापरवाह है ओर हर स्कूल कालेज को यह कदम उठाने की जरूरत है, आज आम लोगो को प्राथमिक उपचार, सीपीआर व अन्य समान्य स्वास्थ प्रशिक्षण देना अत्यंत अवश्यक है क्यूकी इस प्रकार के अज्ञान से मरीज अस्पताल पहुचने से पहले ही मर जाता है |

शिविर मे समाज सेवी अंसार पटेल, मोहसीन पटेल, डॉक्टर रिजवान पटेल, गोपाल जी, सुमेर बामनिया, मफाज खान नीलोफर मिर्ज़ा खजराना व्यापारी एसोशिएशन के अध्यक्ष जावेद मयूर, आदि ने भी हिस्सा लिया ओर अपनी सेवाए प्रदान की, शिविर के अंत मे मिशन शिफ़ा ए रहमानी के समन्वयक शकील शेख ने शिविर मे आए सभी जनो का आभार व्यक्त किया |


epmty
epmty
Top