आर0टी0आई0 के प्रकरण जल्द निस्तारण करे अफसर,आवेदक को 30 दिन में दे सूचना- हाफ़िज़ उस्मान

आर0टी0आई0 के प्रकरण जल्द निस्तारण करे अफसर,आवेदक को 30 दिन में दे सूचना- हाफ़िज़ उस्मान
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

बिजनौर :: उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने जनपद बिजनौर के कलेक्ट्रेट, में दिनांक 28.09.2017 को अपीलीय अधिकारियों/जनसूचना अधिकाारियों/सूचना से सम्बन्धित कर्मचारियों की जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक कर उन्हें सम्बोधित किया। सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत आर0टी0आई0 के प्रार्थना-पत्रों को शीध्र निस्तारण करने/सूचना उपलब्ध कराने की समस्याओं के विषय में अधिकारियों/कर्मचारियों को अवगत कराया। राज्य सूचना आयुक्त ने अधिकारियों से नियमावली के तहत आने वाली समस्याओं के विषय में पूछा और उन्हें बताया कि नियमावली-2015 के तहत उनका कैसे करे, निस्तारण।
सभागार में उपस्थित अधिकारियों द्वारा आर0टी0आई0 के नियमों के विषय में तरह-तरह के सूचना आयुक्त से सवाल पूछे, जिसमें जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, ए0डी0एम0 प्रशासन, ए0डी0एम0 वित्त एवं राजस्व, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, (सभी क्षेत्राधिकारी पुलिस विभाग) एस0डी0एम0 सदर, तहसील (सभी तहसीलों) जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता (सभी विभागों) अधिशासी अधिकारी (नगरपालिका परिषद) डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर व अन्य अपीलीय/जनसूचना अधिकारी/सूचना से सम्बन्धित कर्मचारी जनपद विजनौर में उपस्थित रहें, और आर0टी0आई0 के नियमों के विषय में सूचना आयुक्त हाफ़िज़ उस्मान से विभिन्न तरह की जानकारी प्राप्त की।
एक अन्य प्रोग्राम एम0जी0एम0पी0 मुस्लिम इण्टर कालेज बसी किरतपुर बिजनौर में सूचना अधिकार अधिनियम पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की हैसियत से हाफिज उस्मान राज्य सूचना आयुक्त समारोह में शामिल हुए, और आ0टी0आई0 जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों को सम्बोधित किया। मुख्य अतिथि हाफिज उस्मान का वहाॅ उपस्थित सभी अधिकारियों/व्यक्तियों/छात्रों ने भव्य स्वागत किया और छात्र/छात्राओं ने उनके स्वागत में स्वागत गीत गाकर उनका अभिवादन किया। प्रोग्राम के अध्यक्ष/संयोज तारिक अली, मुंशी सादिक, डाॅ0 अहसानुलकरीम ने मुख्य अतिथि का फूल-माला व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। प्रोग्राम में एस0डी0एम सदर, तहसीलदार, एस0डी0एम0 नजीबाबाद, आशोक राणा, मनोज पारस, सलीम अहमद, डाॅ0 सूयमणि रघुवंशी, आदिब अली खां डाॅ0 सिद्दीकी, शाकीर हुसैन, फहाद उस्मान, सादाद उस्मान आदि व्यक्ति भारी संख्या में मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top