आरटीआई की बिजनोर में लगेगी अदालत

आरटीआई की बिजनोर में लगेगी अदालत

उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान 25, 26 ,27 सितम्बर को सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के मुकदमो की बिजनोर में सुनवाई करेंगे। लखनऊ जाने वाले वादकारियों के लिए यह अच्छी खबर है।
उनके कार्यालय से जारी प्रोग्राम के मुताबिक जनपद बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, अमरोहा, मुरादाबाद, व रामपुर के समस्त वादी/प्रतिवादी को सूचित किया जाता है कि जिन वादों की सुनवाई दिनांक 25.09.2017, 26.09.2017 एवं 27.09.2017 को कोर्ट सं0- एस 9 राज्य सूचना आयोग, विभूति खण्ड गोमती नगर (आर0टी0आई0, भवन) लखनऊ में होनी थी, उन सभी वादों की सुनवाई राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान दिनांक 25.09.2017, 26.09.2017 एवं 27.09.2017 को सुबह 11.00 बजे कलेक्ट्रेट, बिजनौर में करेंगे।
इसलिए बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, अमरोहा, मुरादाबाद, व रामपुर के सभी वादी एवं प्रतिवादी जनसूचना अधिकारी/अपीलीय अधिकारी को निदेर्शित किया गया है कि उपरोक्त तिथियों पर सुबह 11.00 बजे कलेक्ट्रेट, बिजनौर में स्वयं उपस्थित होकर अपने-अपने वादों की सुनवाई में भाग लें।
बिजनोर में अदालत लगाने के सवाल पर हाफिज उस्मान ने बताया कीसहारनपुर मॉल मुरादाबाद मंडल के लोगों को वाद के की सुनवाई के सिलसिले में लखनऊ जाना पड़ता है जिस कारण कुछ वादी लखनऊ तक नहीं पहुंच पाते हैं इसलिए आयोग ने सहारनपुर मुजफ्फरनगर शामली मुरादाबाद रामपुर जनपद जनपद बिजनौर बिजनौर को चुना है सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान के इस फैसले से मुरादाबाद और सहारनपुर मंडल के आरटीआई कार्यकर्ताओं और अफसरों जन सूचना अधिकारी व पी ली अधिकारियों को सुविधा होगी क्योंकि लखनऊ दूर होने के कारण कानून व्यवस्था के लिए आज से संवेदनशील इन जनपदों के जन सूचना अधिकारी एवं अपीलीय अधिकारी लखनऊ नहीं पहुंच पाते थे अब उनके लिए बिजनौर जाना सुविधाजनक रहेगा

epmty
epmty
Top